दस साल का रास्ता विवाद सुलझाया
दस साल का रास्ता विवाद सुलझाया धोरैया. सन्हौला जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काठबनगांव उच्च विद्यालय के बगल से गुजरने वाली रहमतनगर, आलमनगर भगौंधा एवं ललसहिया गांव तक कच्ची सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षों से पक्की सड़क नहीं बन पायी थी. पूर्व जिला पार्षद मो़ रफीक आलम एवं पूर्व मुखिया आलमगीर की […]
दस साल का रास्ता विवाद सुलझाया धोरैया. सन्हौला जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काठबनगांव उच्च विद्यालय के बगल से गुजरने वाली रहमतनगर, आलमनगर भगौंधा एवं ललसहिया गांव तक कच्ची सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षों से पक्की सड़क नहीं बन पायी थी. पूर्व जिला पार्षद मो़ रफीक आलम एवं पूर्व मुखिया आलमगीर की पहल पर शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में मामले का निष्पादन किया गया़ ग्रामीणों ने स्वेच्छा से दस फीट जमीन दी. बैठक में आलमनगर, भगौंधा, रहमतनगर एवं ललसहिया के लोग भी शामिल हुए. बताते चलें कि रहमतनगर से आलमनगर तक निजी जमीन होने के कारण कई बार पीएमजीएसवाई योजना के तहत यह सड़क मार्ग बनना था. लेकिन निजी जमीन के भूमि मालिक द्वारा जमीन नहीं दिये जाने के कारण सड़क निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पाया था़ करीब दस साल से सड़क निर्माण बाधित रहने से आवागमन में इन गांवों के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पडता था़ पूर्व जिला पार्षद ने सुझबुझ के साथ गांव के प्रबुद्धजनों व जमीन मालिक के साथ बैठक कर मामले को सुलझाया़ मौके पर मो़ हारूण, मो़ नसीर, पंसस मो़ खुर्शीद मो़ इस्तियाक, मो़ सत्तार, मो़ रशीद, मो़ ताहिर, मनोज यादव, मो़ मुस्ताक आदि उपस्थित थे़