शक्षिकों का एक दिवसीय धरना 10 को
शिक्षकों का एक दिवसीय धरना 10 को रजौन . बांका के जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. शिक्षकों ने इसका विरोध भी करना आरंभ कर दिया है. शनिवार को मध्य विद्यालय धौनी परिसर में शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई. रजौन अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी […]
शिक्षकों का एक दिवसीय धरना 10 को रजौन . बांका के जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. शिक्षकों ने इसका विरोध भी करना आरंभ कर दिया है. शनिवार को मध्य विद्यालय धौनी परिसर में शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई. रजौन अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी के अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा के विद्यालय प्रधान योगेंद्र प्रसाद दास से जिला पदाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले पर जमकर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर से घटना की निंदा की. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि आगामी 10 दिसंबर को सभी शिक्षक एक दिवसीय अवकाश को लेकर बांका समाहरणालय में धरना देंगे. साथ ही प्रवर वेतनमान व प्रोन्नति सम्बधी प्रस्ताव सहित धरना कार्यक्रम से जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बांका को अवगत कराने पर सहमती बनी. बैठक में शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि अरुण कुमार मंडल, अश्विनी कुमार दास, गणपति शर्मा, गोपाल बैठा, प्रताप नारायण सिंह, सीताराम सिंह, चिरंजीवी झा, अनिल कुमार, रजौन अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी के अध्यक्ष राजीव कुमार, उमाशंकर वर्मा, शंकर कुमार दास, अमरेन्द्र कुमार सिंह, श्रीकांत शर्मा, शंकर प्रसाद मंडल, अनिष कुमार, बिन्देश्वरी यादव, नीलम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, विभाकर चौधरी, दिवाकर कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. पूर्व मुखिया का निधनरजौन . धाय-हरणा-महगामा पंचायत के पूर्व मुखिया व भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री मो सज्जाद का निधन शुक्रवार को हो गया. वे करीब 80 वर्ष के थे. उनके निधन पर सन्हौला के जिप सदस्य संजीव कुमार सिंह, जिप सदस्य उमेश कुमार वर्मा, राजद नेता जफरूल होदा, राजद प्रखंड अध्यक्ष भैरो सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह, मो रिजयाउल, मो ईरशाद, हसिवुल रहमान, सुरेश सिंह,मो ईमरान, मो सदाकत सहित कई लोगों ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है .