ओवरलोड वाहनों से खराब होती हैं सड़कें

ओवरलोड वाहनों से खराब होती हैं सड़कें 5 बांका 6 और 7 : सड़कों पर खड़ी ओवर लोड वाहनों की तस्वीर और मुकेश कुमार की तस्वीर -लोगों को करना पड़ता है जाम की समस्या का सामनाप्रतिनिधि, बांकाजिला प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां के लोग काफी कठिनाइयों में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. उनकी वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 10:49 PM

ओवरलोड वाहनों से खराब होती हैं सड़कें 5 बांका 6 और 7 : सड़कों पर खड़ी ओवर लोड वाहनों की तस्वीर और मुकेश कुमार की तस्वीर -लोगों को करना पड़ता है जाम की समस्या का सामनाप्रतिनिधि, बांकाजिला प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां के लोग काफी कठिनाइयों में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. उनकी वजह से ही यहां के लोगों को पचास किमी की दूरी तय करने में तीन से पांच घंटे का वक्त लगता है. अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है अगर जिला प्रशासन चाह ले तो सब कुछ ठीक हो जायेगा. इस वक्त जिले की अधिकांश सड़कें खराब हो चुकी हैं. जिले से बाहर जाने के लिए अगर कहें तो एक भी ऐसी सड़क नहीं है, जिससे गुजरने में परेशानी नहीं हो. कई परेशानियों का सामना करते हैं राहगीर यहां की सड़कों से गुजरते वक्त राहगीरों को दो दो परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक तो खराब सड़क ऊपर से उस सड़क पर जाम. खराब सड़क की वजह से गाड़ी बार बार जहां तहां फंस जाती है. जिस कारण जाम लग जाता है. अगर राहगीर वहां से निकल गये तो दूसरी समस्या उनके सामने मुंह फैलाये खड़ी रहती है. सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं ओवर लोड वाहन नो इंट्री की वजह से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलता है. जिस कारण भारी वाहन चेक पोस्ट के समीप से सड़कों पर खड़े रहते हैं. उक्त वाहन ओवर लोड रहने के कारण सड़क पर ही खड़ा रहता है. चालक को डर रहता है कि अगर वह अपनी वाहन को जरा भी सड़क के किनारे करेंगे तो उसकी वाहन पलट सकती है. जिस वजह से वाहन सड़क को छेक कर खड़े रहते है. जिस कारण लगातार जाम लगा रहता है. अगर उक्त वाहनों को धर्मकांटा पर चढ़ाया जाय तो जिले के राजस्व में इजाफा होगा. डीटीओ लगातार ओवर लोड वाहन से लगातार राजस्व की प्राप्ति करते रहते है लेकिन अगर इसमें जिला प्रशासन का साथ मिल गया तो और भी अधिक राजस्व की प्राप्ति होती.डीएम एसपी लगातार देते हैं आदेश जिलाधिकारी व एसपी लगातार ओवर लोड वाहनों की धड़ पकड़ के लिए सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश देते रहते हैं, लेकिन किस कारण से यहां की सड़कों पर ओवर लोड वाहन चलता है यह तो जांच का विषय है. क्या कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी परिवहन पदाधिकारी की ओर से लगातार ओवर लोड वाहनों को जब्त किया जाता है. राजस्व की प्राप्ति होती है. रात-रात भर पूरे जिले में इस अभियान को चलाया जाता है. मुकेश कुमार, डीटीओ, बांका

Next Article

Exit mobile version