चांदन बीडीओ से मांगी दो लाख की रंगदारी
चांदन बीडीओ से मांगी दो लाख की रंगदारी फोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 64 व 65 चांदन बीडीओ श्याम कुमारसबहेड– रुपये नहीं देने पर गोली मार कर हत्या करने की दी धमकी-भागलपुर के रहने वाले हैं बीडीओ-चार घंटे के अंदर दोबार आयी धमकी-पुलिस से की गयी शिकायत-दहशत में है बीडीओ का पूरा परिवार-वरीय […]
चांदन बीडीओ से मांगी दो लाख की रंगदारी फोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 64 व 65 चांदन बीडीओ श्याम कुमारसबहेड– रुपये नहीं देने पर गोली मार कर हत्या करने की दी धमकी-भागलपुर के रहने वाले हैं बीडीओ-चार घंटे के अंदर दोबार आयी धमकी-पुलिस से की गयी शिकायत-दहशत में है बीडीओ का पूरा परिवार-वरीय अधिकारियों को दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, चांदनचांदन प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ श्याम कुमार से अज्ञात अपराधियों ने उनके सरकारी मोबाइल पर कॉल करके दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ साथ ही नहीं देने पर उनकी गोली मार कर हत्या करने की भी धमकी भी दी है़ चार घंटे के भीतर बीडीओ की मोबाइल पर दो बार कॉल आयी. इस घटना से बीडीओ व उनका परिवार काफी दहशत में हैं. बीडीओ श्री कुमार मूलत: भागलपुर जिले के पीरपैती थाना क्षेत्र के मौल टोला गांव के रहने वाले हैं. बीडीओ के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ साथ ही उनकी मांग पर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया करायी गयी है़ बीडीओ ने मामले की जानकारी डीएम व एसपी को भी दी़ घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल-बल के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व बीडीओ से मिल कर सारी जानकारी प्राप्त की़ थानाध्यक्ष ने मामले की गहन छानबीन भी शुरू कर दी है़ उन्होंने कहा कि बीडीओ को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी़ साथ ही रंगदारी मांगने वाले को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा़ जिस नंबर से रंगदारी की मांग कर जान मारने की धमकी दी गयी है, उस नंबर का लोकेशन कटिहार जिला में मिल रहा है़ जानकारी के अनुसार बीडीओ श्याम कुमार शनिवार को प्रमुख के चैंबर में प्रमुख पलटन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विकास की योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे़ दिन के 11 बज कर 55 मिनट पर बीडीओ के सरकारी आवंटित मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 9852566169 से फोन करके दो लाख रुपये की मांग की गयी़ रुपये बाराटांड़ में पहुंचाने को कहा गया़ राशि नहीं पहुंचाने पर गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी गयी़ दिन के करीब चार बजे फिर दोबार बीडीओ को उसी नंबर से कॉल कर रुपये की मांग की गयी़ बीडीओ ने चांदन थानाध्यक्ष के साथ-साथ जिले के वरीय अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया़ इधर, प्रखंड प्रमुख पलटन यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष कालेश्वर यादव, मुखिया नरेश दास, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, तस्लीम अंसारी, जम्हीर अंसारी, अनिल मंडल आदि ने डीएम व एसपी से शीघ्र बीडीओ को सुरक्षा मुहैया कराने व रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने वाले अपराधी को जेल भेजने की मांग की है़ क्या कहते हैं भाजपा विधायक कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. प्रशासनिक पदाधिकारी से अब धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रहा है. पुलिस तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार करें. राम नारायण मंडल, विधायक, बांका क्या कहते हैं एसपी: पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. धमकी मांगने वाले का नाम पता चल चुका है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. डाॅ श्याम कुमार, एसपी, बांका