वज्ञिान व हाथ की सफाई ही है जादू : जादूगर सीएच शर्मा

विज्ञान व हाथ की सफाई ही है जादू : जादूगर सीएच शर्मा – जादूगर ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शो के बाद सिखाया जादूफोटो 6 बीएएन 65 कटोरिया में जादू दिखाते जादूगरप्रतिनिधि, कटोरिया जादू एक कला है़ यह विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित है़ इसका भूत-प्रेत से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ हाथ की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:16 PM

विज्ञान व हाथ की सफाई ही है जादू : जादूगर सीएच शर्मा – जादूगर ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शो के बाद सिखाया जादूफोटो 6 बीएएन 65 कटोरिया में जादू दिखाते जादूगरप्रतिनिधि, कटोरिया जादू एक कला है़ यह विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित है़ इसका भूत-प्रेत से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ हाथ की सफाई है़ इसे देखने व दिखाने से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन होता है़ लोगों के मन से भूत-प्रेत व मंत्र-तंत्र का अंधविश्वास दूर करना ही उनके जादू-शो का मुख्य उद्येश्य है़ उक्त बातें महशूर जादूगर सीएच शर्मा ने रविवार को कटोरिया बाजार स्थित साइंस क्लासेस परिसर में शो के दौरान प्रभात-खबर से बातचीत के क्रम में कहा़ कटोरिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मानगर गांव के रहने वाले सीएच शर्मा जादूगर ने अब तक कटोरिया, बांका के अलावा पटना, आसनसोल, निरसा, धनबाद, आरा, छपरा आदि जगहों में शो कर हजारों दर्शकों का मनोरंजन कर उनकी भरपूर तालियां व प्यार बटोरी है़ रविवार को साइंस क्लासेस परिसर में शो के दौरान उन्होंने कई छात्र-छात्राओं को हाथ की सफाई कर जादू के कुछ आयटम पेश करने भी सिखाये़ मौके पर साइंस क्लासेस के डायरेक्टर चुनचुन कुमार, कॉमर्स क्लासेस के डायरेक्टर संतोष कुमार, अमित साह, प्रमोद चौधरी, अभीनित आनंद आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version