तीनों दलों के शीर्ष नेता के नेतृत्व में बिहार का होगा विकास : सांसद

तीनों दलों के शीर्ष नेता के नेतृत्व में बिहार का होगा विकास : सांसद फोटो 6 बांका 8 प्रेस वार्ता के दौरान – महागंठबंधन की एकता रहेगी कायम – पार्टी को मजबूत करने के लिए क्षेत्र में चलाया जायेगा सदस्यता अभियान प्रतिनिधि, बांकासूबे के मतदाता मालिक को सलाम, जिन्होंने सूबे में महागंठबंधन को पूर्ण बहुमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:32 PM

तीनों दलों के शीर्ष नेता के नेतृत्व में बिहार का होगा विकास : सांसद फोटो 6 बांका 8 प्रेस वार्ता के दौरान – महागंठबंधन की एकता रहेगी कायम – पार्टी को मजबूत करने के लिए क्षेत्र में चलाया जायेगा सदस्यता अभियान प्रतिनिधि, बांकासूबे के मतदाता मालिक को सलाम, जिन्होंने सूबे में महागंठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनवायी. प्रधानमंत्री के अमन विरोधी बातों के खिलाफ जनता ने सूबे में महागंठबंधन को समर्थन दिया और बिहार मे सरकार बनायी. यह बातें रविवार को राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शहर स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा बिहार में चहुंमुखी विकास की गंगा बहेगी. सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में विकास किया जायेगा. बांका में विद्युत मेगा पावर प्लॉट के लिए बिहार सरकार अपना कार्य पूरा कर चुका है. अब बारी केंद्र सरकार की है. अगर केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करती है, तो विकास पर ग्रहण लग सकता है. जदयू के नीतीश कुमार, राजद के लालू प्रसाद यादव एवं कांग्रेस की सोनिया गांधी के नेतृत्व में गठित सरकार हर क्षेत्र में विकास करेगी. सब को न्याय मिलेगा. रेल, सड़क, पुल पुलिया, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य होगा. राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर विचार किया जा रहा है. पड़ोसी राज्य झारखंड में सुखाड़ घोषित कर दिया गया है. केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष पैकेज मिलना चाहिए. यह हमारा हक है. पैक्स द्वारा धान खरीद व डीजल अनुदान की राशि वितरण ससमय होगा. सूबे की कानून-व्यवस्था बेहतर है. पार्टी का मजबूत प्रदान करने के लिए क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सूबे में एक करोड़ पार्टी सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में इस अभियान को 15 दिनों के अंदर पूरा किया जायेगा. मौके राजद महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, फुल्लीडुमर प्रमुख रामानंद यादव, मो जमरुदीन, सांसद प्रवक्ता अनंत राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version