संतों का दर्शन व समागम है दुर्लभ : स्वामी शांतानंद
संतों का दर्शन व समागम है दुर्लभ : स्वामी शांतानंद – कटोरिया के उदयपुरा गांव में संतमत सत्संग कार्यक्रम आयोजितफोटो 6 बीएएन 63 प्रवचन करते संत व 64 उपस्थित सत्संग प्रेमीप्रतिनिधि, कटोरिया आप भले ही इस संसार में बहुत वैभववान, विद्वान, गुणवान, प्रतिष्ठावान बन जायें, इससे आपको बहुत लाभ पहुंचा, सो बात नहीं. आपके जीवन […]
संतों का दर्शन व समागम है दुर्लभ : स्वामी शांतानंद – कटोरिया के उदयपुरा गांव में संतमत सत्संग कार्यक्रम आयोजितफोटो 6 बीएएन 63 प्रवचन करते संत व 64 उपस्थित सत्संग प्रेमीप्रतिनिधि, कटोरिया आप भले ही इस संसार में बहुत वैभववान, विद्वान, गुणवान, प्रतिष्ठावान बन जायें, इससे आपको बहुत लाभ पहुंचा, सो बात नहीं. आपके जीवन में अगर गुरु मिल जायें, संत समागम हो जाये तो इससे बढ़कर दूसरा कोई लाभ नहीं. क्योंकि मनुष्य के जीवन में जब जन्म-जन्मांतर का पुण्य उदय होता है़ तब संत-महात्माओं का समागम प्राप्त होता है़ संत महात्माओं का दर्शन बहुत दुर्लभ है़ उक्त बातें कालीगढ़ी-घुटिया स्थित महर्षि मेंही हृदय संत शाहीधाम से पहुंचे स्वामी शांतानंद जी महाराज ने रविवार को कटोरिया के उदयपुरा गांव में आयोजित संतमत सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही़ उदयपुरा गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक दुखहरण प्रसाद के सौजन्य से आयोजित संतमत सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित सत्संग प्रेमियों ने भजन, स्तुति, विनती व आरती की़ मौके पर यदु बाबा, दुखहरण यादव, सीता देवी, गोपाल कृष्ण यादव, निरक्षणा देवी, मुकेश यादव, प्रणव राज, क्रांति देवी, सुलेखा देवी, त्रिभुवन पोद्दार, अगम वर्णवाल, भरत वर्णवाल, कमलेश्वरी गांधी आदि उपस्थित थे़