11 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

11 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणकटोरिया/चांदन. रेफरल अस्पताल कटोरिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में सोमवार को बंध्याकरण शिविर में 11 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, जबकि एक पुरुष की नसबंदी भी हुई़ रेफरल अस्पताल कटोरिया में मेडिकल टीम ने पांच महिलाओं का बंध्याकरण किया. यहां एक पुरुष ने नसबंदी भी करायी़ मेडिकल टीम में डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:50 PM

11 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणकटोरिया/चांदन. रेफरल अस्पताल कटोरिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में सोमवार को बंध्याकरण शिविर में 11 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, जबकि एक पुरुष की नसबंदी भी हुई़ रेफरल अस्पताल कटोरिया में मेडिकल टीम ने पांच महिलाओं का बंध्याकरण किया. यहां एक पुरुष ने नसबंदी भी करायी़ मेडिकल टीम में डॉ दीपक भगत, डॉ एसडी मंडल, डॉ विनोद कुमार, एएनएम विभा कुमारी व स्वास्थ्यकर्मी उदय वर्मा शामिल थे़ इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में छह महिलाओं का बंध्याकरण हुआ़ मेडिकल टीम में डॉ एके सिंहा, डॉ ओमप्रकाश, एएनएम सीमा, आशा कुजुर, संजय कुमार आदि शामिल थे़ शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version