स्कूल के सामने से छात्र-छात्राओं ने हटाया अतक्रिमण
स्कूल के सामने से छात्र-छात्राओं ने हटाया अतिक्रमण फोटो है : फोटो संख्या 7 बीएएन 63 अतिक्रमण हटाते छात्रप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के गेट के सामने फैली गंदगी व मूत्र-त्याग होने से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हंगामा किया़ इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सामने सब्जी […]
स्कूल के सामने से छात्र-छात्राओं ने हटाया अतिक्रमण फोटो है : फोटो संख्या 7 बीएएन 63 अतिक्रमण हटाते छात्रप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के गेट के सामने फैली गंदगी व मूत्र-त्याग होने से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हंगामा किया़ इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सामने सब्जी व अन्य दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया. गेट के सामने से गंदगी की भी साफ-सफाई की़ ताकि विद्यालय के सामने कोई भी गंदगी नहीं फैलाये . ज्ञात हो कि देवघर रोड बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित कन्या मध्य विद्यालय के गेट के सामने व गेट के अंदर यात्रियों व राहगीरों द्वारा मूत्र त्याग से सभी लोग परेशान हैं. इसके अलावा सब्जी, फल व अन्य सामान बेचने वाले दुकानदार भी कूड़ा-कचरा विद्यालय के सामने खाली जमीन पर ही फेंक देते हैं.सोमवार को छात्र-छात्राओं ने यहां साफ-सफाई एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया़ प् रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय ने बताया कि विद्यालय गेट के सामने मूत्र त्याग को रोकने के लिए देवी-देवताओं की तस्वीर युक्त टाइल्स लगाया जायेगा.