गिरती कानून व्यवस्था पर तुरंत लगाम लगाये पुलिस : राम नारायण

बांका : मुख्य सड़क के पास दो दो हत्या के बाद बांका के विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता राम नारायण मंडल ने पुलिस को तुरंत ही गिरती कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की बात कहीं है. उन्होंने कहा है कि कानून का राज कायम हो, ताकि आम जन चैन से अपनी जिंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:22 PM

बांका : मुख्य सड़क के पास दो दो हत्या के बाद बांका के विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता राम नारायण मंडल ने पुलिस को तुरंत ही गिरती कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की बात कहीं है. उन्होंने कहा है कि कानून का राज कायम हो, ताकि आम जन चैन से अपनी जिंदगी व्यतीत करें.

उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस तुरंत करें और गश्ती में चौकस रहें. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी दोनों घटना पर बड़ी भर्त्सना की है. प्रदेश में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद जिस तरह से अपहरण, हत्या, बलात्कार, रंगदारी मांगने की घटना में वृद्धि हुई है. भाजपा के प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार से भविष्य में कुछ ज्यादा उम्मीद करना बेकार है. भाजपा बांका ऐसी सरकार के लिए बिहार की जनता को भी जिम्मेदार मानती है.

बांका में हुई घटना पर आनंद कॉलोनी के स्वर्ण व्यवसायी अरविंद साह के घर जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह व जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन से उचित न्याय की मांग करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

अपराधियों ने तीन दिनाें में की बड़ी घटनाअों को दिया अंजामबांका. इस जिले में कानून का ग्राफ इस तरह से गिर रहा है कि महज तीन दिनों के अंदर में कई बड़ी घटना हो गयी है. बीडीओ से रंगदारी मांगने का मामला ठंडा भी न हुआ कि बीच सड़क पर दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. बेखौफ अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

इससे लोगों में दहशत है. पिछली घटनाएं : शनिवार को बीडीओ से दो लाख की रंगदारी मांगी, नहीं देने पर जान मारने की धमकीशनिवार को रजौन प्रखंड कार्यालय के समीप चार दुकानों में लाखों की चोरीरविवार की रात अपराधियों ने बांका-अमरपुर मुख्य सड़क पर ओढ़नी नदी पुल के समीप की स्वर्ण व्यवसायी की गला रेत हत्यासोमवार दोपहर अपराधियों ने इंग्लिश मोड़- शंभुगंज मुख्य पथ पर की पूर्व मुखिया की गोली मार कर हत्या-दो साल में लगातार हुई हैं घटनाएं,

नहीं बढ़ी गश्तीबांका. पिछले करीब दो साल से बांका टाउन थानाध्यक्ष के तौर पर इंस्पेक्टर एसएन सिंह कार्यरत हैं. उनके कार्यकाल में बांका थाना क्षेत्र में ही कई बड़ी घटना हो चुकी है. इनके कार्यकाल में दो दो नक्सली वारदात के साथ साथ कई बार बमबाजी, दो दो व्यवसायी की हत्या सहित अन्य मामले हुए. पिछले साल ठंड के मौसम में ही गांधी चौक पर स्थित किराना दुकान के प्रोपराइटर की हत्या ओढ़नी पुल के समीप दुकान से घर जाते वक्त गोली मार कर कर दी थी.

ओढ़नी और चांदन नदी में कई अज्ञात लोगों का शव भी बरामद हुआ है. पुलिस त्वरित कार्रवाई में ढीली है. दिन रात की गश्ती नहीं बढ़ायी जा रही. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि ठंड में आपराधिक घटना बढ़ गयी है. इस लिए लगातार चौक चोराहों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी.

कहते हैं एसपी : दो दो घटना में एक घरेलू व दूसरा जमीन विवाद का है. पहले मामले में आठ लोगों को नामजद बनाया गया है. जबकि दूसरी घटना में 12 को नामजद बनाया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका

Next Article

Exit mobile version