ट्रक एसोसिएशन की बैठक में बनायी कमेटी
ट्रक एसोसिएशन की बैठक में बनायी कमेटीफोटो: 7 बांका 5 : बैठक करते ट्रक एसोसिएशन की लोग बांका. स्थानीय चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में सोमवार को सर्व सम्मति से ट्रक एसोसिएशन का गठन किया गया. सभी ट्रक ऑनर ने एक साथ संगठित होकर कमेटी का गठन किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर वीरेंद्र […]
ट्रक एसोसिएशन की बैठक में बनायी कमेटीफोटो: 7 बांका 5 : बैठक करते ट्रक एसोसिएशन की लोग बांका. स्थानीय चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में सोमवार को सर्व सम्मति से ट्रक एसोसिएशन का गठन किया गया. सभी ट्रक ऑनर ने एक साथ संगठित होकर कमेटी का गठन किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर वीरेंद्र सिंह, सचिव के तौर पर क्रांति यादव, उपाध्यक्ष मिल्टन सिंह, उप सचिव रंजीत यादव, कोषाध्यक्ष रवि रंजन तोमर का चुनाव किया गया. मनोनीत एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने सभी ट्रक मालिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बांका जिले के सभी वाहन मालिकों ने एक जुट होकर मुझे दो दायित्व दिया है उसका निर्वाह हमारे द्वारा निष्ठापूर्वक किया जायेगा. बांका व किसी अन्य जिले के किसी भी वाहन मालिक की समस्या के निदान के लिए हमेशा एक जुट रहने की बात कहीं. वहीं सभी वाहन मालिकों ने बालू उठाव व अन्य में आर्थिक शोषण की बात कहीं. जिस पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी व बालू संवेदक से बात करके वाहन मालिकों की समस्या से अवगत कराने की बात कहीं. साथ ही पुलिस के द्वारा किसी वाहन चालक या मालिक के साथ किसी प्रकार की मनमानी बर्दास्त नहीं करने की बात कहीं गयी. इस कमेटी गठन में वाहन मालिक सुरेंद्र यादव, राजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, आकश भगत, क्रांति यादव, राकेश सिंह, मिलटन सिंह, मिथिलेश कुमार, रंजीत यादव, विरेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार छैला, विश्वजीत कुमार, अजय यादव, भूषण यादव, निरंजन यादव, मिस्टर आजाद, बादल यादव, त्रिपेश कुमार, बुलबुल राय सहित दर्जनों वाहन मालिक उपस्थित थे.