देर शाम तक चौक पर रहे पुलिस वाले
देर शाम तक चौक पर रहे पुलिस वाले फोटो : 7 बांका 28 व 29 : शाम के सात बजे गांधी चौक व शिवाजी चौक की तसवीर बांका. लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने अपने अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों की […]
देर शाम तक चौक पर रहे पुलिस वाले फोटो : 7 बांका 28 व 29 : शाम के सात बजे गांधी चौक व शिवाजी चौक की तसवीर बांका. लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने अपने अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों की जम कर क्लास लगायी. उनके निर्देश के बाद ही बांका शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर के शिवाजी चौक, आजाद चौक, शास्त्री चौक, विजय नगर चौक, डीएम कोठी चौक सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल देखे गये. देर शाम प्रभात खबर ने जब गांधी चौक व शिवाजी चौक का मुआयना किया तो वहां पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे. अगर इस प्रकार की सुरक्षा प्रत्येक दिन रहे तो आपराधिक घटनाओं पर हद तक कमी आ सकती है.