प्राथमिक शक्षिक संघ के धरना से अलग रहेंगे नियोजित शक्षिक
प्राथमिक शिक्षक संघ के धरना से अलग रहेंगे नियोजित शिक्षक चांदन. नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर को समाहरणालय में अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है़ लेकिन नियोजित शिक्षक इस धरना कार्यक्रम से अलग रहेंगे़ जिला महासचिव […]
प्राथमिक शिक्षक संघ के धरना से अलग रहेंगे नियोजित शिक्षक चांदन. नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर को समाहरणालय में अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है़ लेकिन नियोजित शिक्षक इस धरना कार्यक्रम से अलग रहेंगे़ जिला महासचिव श्री यादव ने सभी नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि वैशाखी के सहारे नहीं चलना है़ जब-जब सरकार के समक्ष वेतनमान की मांग रखी, प्राथमिक शिक्षक संघ ने हमलोगों का पैर खींचने का काम किया गया है़ इसलिए नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बांका ने सभी नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि कोई भी नियोजित शिक्षक धरना में भाग नहीं लें. ताकि अपनी ताकत का पता चल सके़ हम सक्षम हैं, नियोजित शिक्षक संघ को और मजबूती देने हेतु एकतापूर्वक कार्य किया जायेगा़