अतिपिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष कल बांका में

बांका : अतिपिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार मंडल गुरुवार को बांका पहुंच रहे हैं. वह उक्त दिन को तीन बजे परिसदन पहुंचेंगे. जहां अति पिछड़ा वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:34 PM

बांका : अतिपिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार मंडल गुरुवार को बांका पहुंच रहे हैं. वह उक्त दिन को तीन बजे परिसदन पहुंचेंगे. जहां अति पिछड़ा वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित होंगे. इस दौरान जिले में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. आशय की जानकारी अपर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार ने दी.

2. सीडीपीओ की बैठक आयोजितबांका. 19 दिसंबर को जिले के सभी परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सभी सीडीपीओ की बैठक आयोजित की गयी.

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ को निदेश दिया गया कि उक्त तिथि को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण समिति के सभी सदस्यों, लाभुकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य हो. सामाजिक अंकेक्षण के आयोजन में पारदर्शिता हेतु सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया

कि अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका, उद्दीपिका, सेविका से व्यापक प्रचार प्रसार कराना तथा बीडीओ और सीओ को इसकी जानकारी देने की बात कहीं गयी.

3. महादलित परिवार ने दिया आवेदनबांका. बेलहर थाना क्षेत्र के खड़ौंधा गांव के दिलीप तुरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपने जान माल व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में पीडि़त ने बताया है कि वह एक महादलित परिवार से आते है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है

लेकिन गांव के ही उगन यादव, रामवती देवी, सुरेंद्र यादव, गुलेश यादव, नवलेश यादव उनके परिवार को जान मारने की धमकी देते है और घर में आग लगाने की बात करते है. पीडि़त ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

4. नहीं खुल रहा है बैंक में खाताबांका. सर्व शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के परिसर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

बैठक के दौरान कगबावि के संचालक, वार्डेन तथा लेखापाल उपस्थित हुए. बैठक में छात्रावास में नामांकित छात्राओं का बैंक में खाता नहीं खोले जाने की समस्या बतायी गयी. इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के स्तर से एलडीएम को समस्या की जानकारी दी गयी.

जिसके बाद एलडीएम प्रकाश पांडेय भी बैठक में उपस्थित हुए. जिसके बाद एलडीएम ने मामले की जानकारी ली और बैठक के दौरान ही बैंक मैनेजर को खाता खोलने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version