वरीय समाहर्ता ने लिया मनरेगा कार्यों का जायजा

वरीय समाहर्ता ने लिया मनरेगा कार्यों का जायजा बाराहाट. प्रखंड के पथरा पंचायत में मनरेगा कार्यो की जांच के लिये बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार ने पंचायत पहुंच कर संचालित योजना की जांच पड़ताल की. मौके पर अधिकारी ने पंचायत में संचालित योजना के मास्टर रोल के साथ मजदूरी भुगतान ,जॉब कार्ड की बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:23 PM

वरीय समाहर्ता ने लिया मनरेगा कार्यों का जायजा बाराहाट. प्रखंड के पथरा पंचायत में मनरेगा कार्यो की जांच के लिये बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार ने पंचायत पहुंच कर संचालित योजना की जांच पड़ताल की. मौके पर अधिकारी ने पंचायत में संचालित योजना के मास्टर रोल के साथ मजदूरी भुगतान ,जॉब कार्ड की बाबत भी कई स्थानीय लोगों से चर्चा की. इस दौरान अधिकारी ने बिरनगढ़ में बंगाली पंडित के घर से लालू पंडित के घर तक ईंट सोलिंग सहित तीन योजनाओं की जांच की. मौके पर सीओ दीपक कुमार, पीओ अवधेश कुमार अनिल, पथरा पंचायत के मुखिया परवेज, पीआरएस सुनील कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version