पस्तिौल व पांच कारतूस के साथ लूट कांड का अभियुक्त धराया

पिस्तौल व पांच कारतूस के साथ लूट कांड का अभियुक्त धराया भागलपुर के उलटा पुल के पास से किया गिरफ्तार15 अक्तूबर को रांची जा रही बस में छह अपराधियों ने की थी लूटपाटफोटो 9 बीएएन 75 : गिरफ्तार अभियुक्त प्रतिनिधि, कटोरियाथाना क्षेत्र के लक्ष्मणझूला के पास पप्पू ट्रेवल्स बस लूट कांड का अभियुक्त सूरज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:40 PM

पिस्तौल व पांच कारतूस के साथ लूट कांड का अभियुक्त धराया भागलपुर के उलटा पुल के पास से किया गिरफ्तार15 अक्तूबर को रांची जा रही बस में छह अपराधियों ने की थी लूटपाटफोटो 9 बीएएन 75 : गिरफ्तार अभियुक्त प्रतिनिधि, कटोरियाथाना क्षेत्र के लक्ष्मणझूला के पास पप्पू ट्रेवल्स बस लूट कांड का अभियुक्त सूरज कुमार साह, पिता ओम प्रसाद साह ग्राम मिरजानहाट, भागलपुर को कटोरिया पुलिस ने मोजाहिद पुर पुलिस के साथ मिल कर गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पिस्तौल, 5 कारतूस एवं लूटे गये दो मोबाइल भी जब्त किये. इस अभियान में मोजाहिदपुर पुलिस के अलावा कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, टेक्निकल सेल प्रभारी परीक्षित पासवान एवं साइबर क्राइम सेल के शशि कुमार शामिल थे. ज्ञात हो कि गत 15 अक्तूबर की रात को भागलपुर से रांची जा रही बस के यात्रियों से छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों की संपत्ति लूट ली थी. घटना में पुलिस द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका था. सूरज साह को पुलिस ने भागलपुर के उलटा पुल के पास गिरफ्तार करने में सफलता पायी. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र होने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version