सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेवा हो बहाल: डीएम
सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेवा हो बहाल: डीएमफोटो 9 बांका 13 नर्सों को प्रनियुक्ति पत्र देते डीएम,14 उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि, बांका बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिले के 11 उप स्वास्थ्य केंद्रों के सफल संचालन व प्रसव सेवा […]
सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेवा हो बहाल: डीएमफोटो 9 बांका 13 नर्सों को प्रनियुक्ति पत्र देते डीएम,14 उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि, बांका बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिले के 11 उप स्वास्थ्य केंद्रों के सफल संचालन व प्रसव सेवा सुलभ कराने के लिए ए ग्रेड के नर्सों की प्रतिनियुक्ति लाट्री व स्वेच्छा के माध्यम से की गयी. साथ ही डीएम ने सीएस को निर्देश देते हुए कहा सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेवा उपलब्ध होना चाहिए. इसमें सुस्ती न बरतें. इस मौके पर सीएस डाॅ सुधीर कुमार महतो, डीपीएम आदि उपस्थित थे.