पटवन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

पटवन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल फोटो 9 बीएएन 61, 62 व 63 तीन जख्मी की तसवीरप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनआनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदुआरी पंचायत अंतर्गत गुहजोरा गांव में बुधवार को पटवन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई़ जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:13 PM

पटवन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल फोटो 9 बीएएन 61, 62 व 63 तीन जख्मी की तसवीरप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनआनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदुआरी पंचायत अंतर्गत गुहजोरा गांव में बुधवार को पटवन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई़ जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये़ मारपीट की घटना में एक पक्ष से हेमा दास (67 वर्ष), उसकी पत्नी अनपी देवी (64 वर्ष) व पुत्र परशुराम दास (35 वर्ष) जख्मी हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अनिल दास (29 वर्ष) घायल हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु रेफरल अस्पताल लाया गया़ जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल, डॉ एसडी मंडल, डॉ विनोद कुमार एवं डॉ रवींद्र कुमार द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है़ प्रथम पक्ष से हेमा दास ने गोतिया अनिल दास, कीनू दास, गुडि़या देवी व सुमा देवी के खिलाफ आवेदन दिया है़ वहीं दूसरे पक्ष से अनिल दास ने हेमा दास सहित चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंआ से खेत पटाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ़ फिर लाठी व पत्थर से हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये़ ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है़ मामले की छानबीन की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version