महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश फोटो 9 बांका 11 इलाजरत जख्मी महिला – अपने ही घर की छत से लगायी छलांग – घायल महिला को इलाज के लिए पहुंचाया गया सदर अस्पताल – एक सप्ताह से महिला की मानसिक संतुलन बिगड़ा – परिजनों ने लगाया सास का गला दबाने का आरोप प्रतिनिधि, बांकाशहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:30 PM

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश फोटो 9 बांका 11 इलाजरत जख्मी महिला – अपने ही घर की छत से लगायी छलांग – घायल महिला को इलाज के लिए पहुंचाया गया सदर अस्पताल – एक सप्ताह से महिला की मानसिक संतुलन बिगड़ा – परिजनों ने लगाया सास का गला दबाने का आरोप प्रतिनिधि, बांकाशहर के आनंद कॉलोनी में बुधवार को एक महिला ने छत से छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. हादसे में महिला की जान तो बच गयी, लेकिन वह जख्मी हो गयी. उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है. जानकारी के अनुसार, आनंद कॉलोनी निवासी विनोद कुमार मंडल के पुत्र निरंजन कुमार की पत्नी सोनी देवी अपने पूरे परिवार के साथ रह रही है. करीब 8 वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई. पुत्र स्कूल में पढ़ाई करता है. विनोद मंडल ने बताया कि सपरिवार सकुशल रह रहे हैं. लेकिन करीब एक सप्ताह से सोनी के स्वभाव में परिवर्तन आया है. तीन दिन पूर्व एक सगाई समारोह में भाग लेने भागलपुर गयी थी. वहां से आने के बाद वह विक्षिप्त की तरह करने लगी. बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपनी सास अनुराधा देवी की गला दबा कर मारने की कोशिश की. शोर मचाने पर पड़ोसियों ने इसका विरोध किया. इसके बाद वह भाग कर छज्जे पर चढ़ गयी अौर छलांग लगा दी. श्री मंडल ने कहा कि इलाज के साथ भूत प्रेत की साया होने की बात को लेकर तंत्र-मंत्र से भी उपचार जारी है. लेकिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला थाना नहीं पहुंचा है. जानकारी मिली है. घटना की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version