डाकपाल के निधन पर शोक
डाकपाल के निधन पर शोकबांका. बौंसी प्रखंड क्षेत्र के सुखिया बढ़ैत शाखा डाकपाल अशोक कुमार गोस्वामी के असामयिक निधन पर जिले भर के डाक कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को अचानक तबीयत बिगड़ी और बुधवार को उनका निधन हो गया. इस पर डाक अधीक्षक डीके झा ने 8 […]
डाकपाल के निधन पर शोकबांका. बौंसी प्रखंड क्षेत्र के सुखिया बढ़ैत शाखा डाकपाल अशोक कुमार गोस्वामी के असामयिक निधन पर जिले भर के डाक कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को अचानक तबीयत बिगड़ी और बुधवार को उनका निधन हो गया. इस पर डाक अधीक्षक डीके झा ने 8 हजार 500 रुपये अंत्येष्टि के लिए दिया. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सहायक डाक अधीक्षक महादेव प्रसाद दास, अरूण कुमार रजक, अमरनाथ कुमार, सुनील कुमार, राम प्रसाद राय सहित अन्य शामिल हैं.