शराब दुकान में मारपीट

शराब दुकान में मारपीट फोटो 9 बांका 34 : मारपीट में जख्मी बांका. बुधवार की देर शाम शहर के गांधी चौक स्थित शराब दुकान पर शराब पीने वालों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही लूट पाट भी की. हंगामा कर रहे शराबियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, उन्हें जख्मी कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:36 PM

शराब दुकान में मारपीट फोटो 9 बांका 34 : मारपीट में जख्मी बांका. बुधवार की देर शाम शहर के गांधी चौक स्थित शराब दुकान पर शराब पीने वालों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही लूट पाट भी की. हंगामा कर रहे शराबियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, उन्हें जख्मी कर दिया गया. सूत्रों की मानें तो मारपीट में दोनों तरफ के लोग जख्मी हुए हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी, सूचना मिलने पर टॉउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. शहर के व्यस्ततम चौंक गांधी चौंक पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर अपने घर की ओर चलने को विवश हो गये. दुकानदारों का कहना था कि पुलिस जिले की अपराध को कम करने में नाकाम हो रही है. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस बौनी साबित हो रही है. पिछले तीन महीने के अंतराल में थाना क्षेत्र में दो नक्सली वारदात सहित कई हत्याएं, चांदन -ओढ़नी नदी से कई शव की बरामदगी हो चुकी है. तीन दिन पूर्व व्यवसायी की हत्या हो चुकी है. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही.कहते हैं एसएचओ इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्य नाथ सिंह ने बताया कि शराब दुकान पर मारपीट हुई है. मालिक के शिकायत पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. कहते हैं एसपी अगर किसी पत्रकार को धमकी मिली है, तो पुलिस उस शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है. डॉ सत्यप्रकाश, एसपी, बांका

Next Article

Exit mobile version