तीन प्रतिभागियों ने लिया भाग

तीन प्रतिभागियों ने लिया भाग फोटो : 10 बांका 27 : तीन प्रतिभागियों के बीच बच्चे बांका. इन्सपायर अवार्ड 2015 का राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आईआईटी दिल्ली में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित की गयी. जिसमें बिहार से तीन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें इस जिले से तीन छात्र-छात्राओं एवं एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:44 PM

तीन प्रतिभागियों ने लिया भाग फोटो : 10 बांका 27 : तीन प्रतिभागियों के बीच बच्चे बांका. इन्सपायर अवार्ड 2015 का राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आईआईटी दिल्ली में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित की गयी. जिसमें बिहार से तीन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें इस जिले से तीन छात्र-छात्राओं एवं एक स्पोर्ट शिक्षिका ममता कुमारी (उच्च विद्यालय खेसर) ने भाग लिया. धोरैया के उच्च विद्यालय बटसार के मो असलम, बांका के एमआरडी उच्च विद्यालय के छात्र सदानंद कुमार व चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका की प्रतिमा रानी शामिल है. मो असलम को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके लिए 5000 की राशि, प्रमाण पत्र एवं मेमंटो दिया गया. अन्य प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा 2500 रुपये प्रति प्रतिभागी दी गयी. इस सफलता पर विज्ञान शिक्षक, जिला समन्वयक दीपक कुमार, डा एस के पी सिन्हा, अरुण कुमार अमन, रमेश झा, अशोक सिंह एवं अभिभावकों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version