जनता दरबार में जमीन विवाद के कई मामले

बांका: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम के जनता दरवार में कुल 167 फरियादी पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्या सुनायी. डीएम डा. निलेश देवरे ने फरियादियों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया. अधिकांश मामले जमीन विवाद, कार्य में बरती जा रही अनियमितता, योजनाओं में लूट, राशन किराशन सहित अन्य से जुड़े थे. दरबार में पहुंचे बाराहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:23 AM

बांका: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम के जनता दरवार में कुल 167 फरियादी पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्या सुनायी. डीएम डा. निलेश देवरे ने फरियादियों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया. अधिकांश मामले जमीन विवाद, कार्य में बरती जा रही अनियमितता, योजनाओं में लूट, राशन किराशन सहित अन्य से जुड़े थे.

दरबार में पहुंचे बाराहाट थाना क्षेत्र के मधू देवी ने दहेज प्रताड़ना व ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी. आवेदन में कहा है कि उन्हें ससुराल पक्ष के द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनकी शादी हिंदु रीति रिवाज से 1 मई 2015 में हुई है. ससुराल पहुंचने के कुछ दिन बाद से ही उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया गया. लेकिन आवेदन के अनुसार उचित कार्रवाई नहीं की गयी. विवाहिता ने उचित न्याय की गुहार लगायी. वहीं अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के खंजरपुर निवासी प्रवीण कुमार ठाकुर ने ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया इसके इसके लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग बुलाया गया वहां पहुंचने के बाद ही साइकिल उपलब्ध नहीं करायी गयी. श्री ठाकुर ने बताया कि वो पार्ट वन टीएनबी कॉलेज का छात्र है.

उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकार द्वारा नि:शक्तों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पर रहा है. जनता दरबार में आये सभी मामलों की बारी-बारी से सुनवाई कर इसके लिए त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी के पास डीएम ने भेज दिया. साथ ही लंबित मामले को भी जल्द निबटाने की बात कही. इस मौके पर एडीएम मो रहमान, डीसीएलआर, ब्रजेश कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

एसपी दरबार का आयोजन एसपी डॉ सत्य प्रकाश की अगुवाई में आयोजित हुई. मौके पर सभी थाना के अधिकारी मौजूद थे. जिले भर से आये फरियादियों में अधिकांश मामले में पूर्व में किये गये प्राथमिकी दर्ज पर एक्शन लेने में संबंधित थाना की सुस्ती से जुड़े थे. जो थक हार कर अपनी न्याय के लिए एसपी के दरबार में अपनी गुहार लगाते दिखे.

Next Article

Exit mobile version