profilePicture

ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत फोटो 11 बीएएन 61 राजबाड़ा ओवरब्रिज पर बना गड्ढाकटोरिया. कटोरिया-देवघर व कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों के बेरोकटोक परिचालन ने क्षेत्र के सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है़ कटोरिया-बेलहर मार्ग की भी दुर्दशा उसी तरह से हो रही है़ जगह-जगह बने छोटे-छोटे गड्ढों से होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:20 PM

ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत फोटो 11 बीएएन 61 राजबाड़ा ओवरब्रिज पर बना गड्ढाकटोरिया. कटोरिया-देवघर व कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों के बेरोकटोक परिचालन ने क्षेत्र के सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है़ कटोरिया-बेलहर मार्ग की भी दुर्दशा उसी तरह से हो रही है़ जगह-जगह बने छोटे-छोटे गड्ढों से होकर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को विवश हैं. इस स्थिति में यहां हमेशा सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है़ पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के सामानों से लदी ओवरलोड ट्रकों का परिचालन कटोरिया क्षेत्र से होकर ही हो रहा है़ खास कर कोयला लोड ट्रकों पर सबसे ज्यादा लोडिंग होती है़ इससे कटोरिया-देवघर मार्ग पर दर्दमारा स्थित झारखंड बॉर्डर के बाद से ही बियाही मोड़, करूआपाथर, चांदन, तुर्कीमोड, गोनोबारी, इनारावरण, लक्ष्मणझूला, देवासी, कोल्हुआ, राजबाड़ा, जमुआ मोड़, कटोरिया बाजार सहित कई जगहों पर बड़े-छोटे गड्ढे बने हुए हैं. कटोरिया-बांका मार्ग पर कठौन, राधानगर, घोरमारा, आरपत्थर, बहदिया, करझौंसा एवं कटोरिया-बेलहर मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला, दुल्लीसार, सतलेटवा, अबरखा, महेशमारा, शिवलोक, सूइया, टंगेश्वर, जिलेबिया मोड़ आदि जगहों पर सड़कों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है़ राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज एवं कठौन रेलवे ओवरब्रीज की सड़कों पर तो बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. यहां ओवरलोड वाहनों के हमेशा पलट कर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है़ क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से शीघ्र जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है़ ताकि सड़क का सफर मंगलकारी व आरामदायक हो सके़

Next Article

Exit mobile version