समाजसेवी गया प्रसाद साह का निधन
समाजसेवी गया प्रसाद साह का निधनकटोरिया. राधानगर बाजार के दुर्गामंदिर रोड निवासी समाजसेवी गया प्रसाद साह (86वर्ष) का शुक्रवार की अहले सुबह निधन हो गया़ इस खबर से राधानगर बाजार सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों में मातम का माहौल है़ उनके पुत्र भारतीय स्टेट बैंक कर्मी राजेंद्र प्रसाद साह, कृष्ण प्रसाद साह, शिवनारायण साह, जयशंकर प्रसाद साह, […]
समाजसेवी गया प्रसाद साह का निधनकटोरिया. राधानगर बाजार के दुर्गामंदिर रोड निवासी समाजसेवी गया प्रसाद साह (86वर्ष) का शुक्रवार की अहले सुबह निधन हो गया़ इस खबर से राधानगर बाजार सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों में मातम का माहौल है़ उनके पुत्र भारतीय स्टेट बैंक कर्मी राजेंद्र प्रसाद साह, कृष्ण प्रसाद साह, शिवनारायण साह, जयशंकर प्रसाद साह, पौत्र संतोष कुमार गुप्ता, ऋतिक कुमार, पीयूष कुमार, आयुष कुमार, ओम आकर्ष, चीकू आदि हैं. लोगों ने मृत आत्मा की शांति की कामना की. शव अंतिम संस्कार बरारी घाट पर किया गया़ मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण प्रसाद साह ने दी़