पेड़ काटने को लेकर मारपीट
पेड़ काटने को लेकर मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमत्ता गांव के मेलवीन मरांडी ने गांव के ही सुलेमान टुडू व रिया किस्कू पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया कि एक पेड़ को उक्त लोगों द्वारा जबरदस्ती काटा जा रहा था. जिसे मना करने पर पहले गाली […]
पेड़ काटने को लेकर मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमत्ता गांव के मेलवीन मरांडी ने गांव के ही सुलेमान टुडू व रिया किस्कू पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया कि एक पेड़ को उक्त लोगों द्वारा जबरदस्ती काटा जा रहा था. जिसे मना करने पर पहले गाली – गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.