वद्यिालय रहता है बंद, पढ़ाई हो रही बाधित
विद्यालय रहता है बंद, पढ़ाई हो रही बाधित जयपुर. ओपी क्षेत्र के सांसद ग्राम पंचायत कोल्हासार में स्थित प्राथमिक विद्यालय दिग्घीबांध बराबर बंद ही रहता है. इससे आसपास गांव के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वही अभिभावक ऐसी स्थिति से नाराज हैं. वे कहते हैं कि कभी यह विद्यालय ससमय नहीं खुलता है. […]
विद्यालय रहता है बंद, पढ़ाई हो रही बाधित जयपुर. ओपी क्षेत्र के सांसद ग्राम पंचायत कोल्हासार में स्थित प्राथमिक विद्यालय दिग्घीबांध बराबर बंद ही रहता है. इससे आसपास गांव के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वही अभिभावक ऐसी स्थिति से नाराज हैं. वे कहते हैं कि कभी यह विद्यालय ससमय नहीं खुलता है. वहीं सीआरसीसी सत्य प्रकाश पांडे ने शुक्रवार को विद्यालय का औचक निरीक्षक किया. इसमें दोनों शिक्षिका अनुपस्थित मिली. मौके पर उन्होंने विभाग को इसके लिए लिखित शिकायत देने की बात कही.