खुले में बैठ कर पढ़ते है बच्चे

खुले में बैठ कर पढ़ते है बच्चेबच्चों ने किया हंगामाफोटो : 12 बीएएन 75 : हंगामा करते बच्चे कटोरिया. प्रखंड अंर्तगत घोरमार पंचायत के मध्य विद्यालय, राधानगर में शनिवार को छात्र छात्राओं ने हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि बैठने की पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण पढ़ाई में परेशानी होती है. साथ ही चापाकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:53 PM

खुले में बैठ कर पढ़ते है बच्चेबच्चों ने किया हंगामाफोटो : 12 बीएएन 75 : हंगामा करते बच्चे कटोरिया. प्रखंड अंर्तगत घोरमार पंचायत के मध्य विद्यालय, राधानगर में शनिवार को छात्र छात्राओं ने हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि बैठने की पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण पढ़ाई में परेशानी होती है. साथ ही चापाकल के पानी का निकास की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे पानी से बदबू आता है. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में मात्र पांच कमरा है और बच्चे ज्यादा इसके कारण छात्र- छात्राएं बरामदे व खुले में बैठकर पढ़ते है. अभिभावक व छात्र- छात्राओं ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की. प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रह्मनंद चौधरी ने बताया कि स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 580 है.इसके कारण बैठने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि समस्या के संबंध में वरीय पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दी गयी है. इस संबंध में डीपीओ शाश्वतानंद झा ने बताया कि स्कूल की स्थिति से मैं अवगत हूं . नये भवन निर्माण के लिए इस विद्यालय को प्राथमिकता के तौर पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version