बच्चों ने किया हंगामा
जयपुर : सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार में बिहार कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में रबी फसल की बुआई, उद्यानिकी, पशुओं में होने वाली बीमारी, रोकथाम व देखभाल के बारे में लोगों को बताया. मौके पर प्रत्येक परिवार […]
जयपुर : सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार में बिहार कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में रबी फसल की बुआई, उद्यानिकी, पशुओं में होने वाली बीमारी, रोकथाम व देखभाल के बारे में लोगों को बताया.
मौके पर प्रत्येक परिवार के बीच आम का पौधा का वितरण किया गया व उसके लगाने तथा देखभाल के गुर भी बताये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डाॅ कुमारी शारदा ने की. उन्होंने आम के पौधों का वितरण करते हुए कहा कि इस पौधे को अपने घर के पास लगायें, इससे फल की प्राप्ति होगी और पर्यावरण में भी सुधार होगा. डाॅ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस ठंड के मौसम में पशुओं की उचित देखभाल करनी चाहिए. बकरियों में पीपीआर बीमारी (निमोनिया व छेरा) से बचाने के लिए टीकाकरण करवाने का सुझाव दिया . ठंडी के दिनों में भजहा बीमारी होने की संभावना होती है,
जिसके लिए टीकाकरण करवाने व पशु को सूखे जगह पर रखने तथा जमीन पर पुआल बिछाने का सुझाव दिया. संजय कुमार मंडल ने मिट्टी जांच की जांच की. मौके पर केंद्र के कर्मी राजीव रंजन, देवेन्द्र कुमार सिंह, सुखो मुर्मू उपस्थित थे. वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र कधार में शनिवार को चिकित्सा प्रभारी डाॅ योगेंद्र मंडल के नेतृत्व में हेल्थ कैंप लगाया गया.
जिसमें 275 लोगों का हेल्थ जांच कर दवाई दी गयी. इसके अलावा 80 परिवार का हेल्थ कार्ड बनाया गया. मौके पर डाॅ रविंद्र कुमार, रीता कुमारी, नीशा प्रिया, रिंकी कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी उदय वर्मा, सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.