पथरा गांव में अगलगी, तीन पशु झुलसे
पथरा गांव में अगलगी, तीन पशु झुलसेप्रतिनिधि, बाराहाट शनिवार रात पथरा गांव में आग लगने से गृह स्वामी की हजारों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के मुताबिक पथरा गांव के मुनेश्वर मंडल के घर देर रात आग लग गयी. इसमें घर में बांधे तीन पशु जल कर मर गये. पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर […]
पथरा गांव में अगलगी, तीन पशु झुलसेप्रतिनिधि, बाराहाट शनिवार रात पथरा गांव में आग लगने से गृह स्वामी की हजारों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के मुताबिक पथरा गांव के मुनेश्वर मंडल के घर देर रात आग लग गयी. इसमें घर में बांधे तीन पशु जल कर मर गये. पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. रविवार दोपहर संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मी व पंचायत के मुखिया परवेज अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा जताया.