वद्यिालय की जमीन को बताया अपना
विद्यालय की जमीन को बताया अपनाकटोरिया. प्रखंड अंर्तगत घोरमार पंचायत के हथगढ़ राजासार गांव निवासी कासीमउद्घीन ने राधानगर बाजार स्थित मध्य विद्यालय वाली जमीन पर अपना दावा किया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त जमीन को मेरे दादा स्वर्गीय हुसनाखी ने 24 नवंबर 1963 को योगेन्द्र नाग से केवाला द्वारा प्राप्त किया था.उक्त […]
विद्यालय की जमीन को बताया अपनाकटोरिया. प्रखंड अंर्तगत घोरमार पंचायत के हथगढ़ राजासार गांव निवासी कासीमउद्घीन ने राधानगर बाजार स्थित मध्य विद्यालय वाली जमीन पर अपना दावा किया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त जमीन को मेरे दादा स्वर्गीय हुसनाखी ने 24 नवंबर 1963 को योगेन्द्र नाग से केवाला द्वारा प्राप्त किया था.उक्त जमीन भोरसार मौजा के हथगढ़ टोला के खाता 20 खसरा 85 रकवा 97 डिसमिल पर अवस्थित है.उक्त जमीन पर बिना सबूत के मध्य विद्यालय का निर्माण कराया गया है. उन्होंने स्कूल के लिए पर्याप्त जमीन बगल में ही सुलहनामा के आधार पर देने की बात कही है.