आप कौन हैं इसको जाने: ब्रह्मा कुमारी फोटो 13 बांका 1 कैदियों को संबोधित करते ब्रह्मा कुमारी की बहना, 2 कारा मंडल में उपस्थित कैदी बांका. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र बांका द्वारा रविवार को कारा मंडल में आध्यात्मिक शिविर लगाया गया. जिसमें राजयोगी शिक्षक अक्षय भाई, अमन भाई, शिक्षिका गुंजा बहन एवं ज्योति बहन के द्वारा ज्ञान का पाठ पढ़ाया गया व जीवन परिवर्तन का संदेश दिया गया. साथ ही जीवन के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए सबों को अपने मूल तत्व पहचानने की बात कही. गुंजा बहन ने कहा कि इनसान थोड़ी देर के लिए रास्ते से जरूर भटक जाता है पर समाज के बुद्धिजीवियों का उत्तरदायित्व बनता है कि ऐसे भटके व्यक्ति को सही राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित करे. इनसान के जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं परिस्थिति मजबूर करती है पर हम सब को ऐसे में घबराना नहीं चाहिए. आप सभी भगवान के बच्चे हैं गलती से कोई चूक हो गयी है तो इसे सुधार कर नयी जिंदगी की शुरुआत करे. पुरानी बातों को भूल जाये. साथ ही इन्होंने कहा कि आप कौन हैं और कहां से आये हैं आप क्यो आये हैं इन सारी सवालों के जवाब मिलते हैं तो आपकी जिंदगी सार्थक है. कार्यक्रम को जेल अधिकारियों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी कैदियों को मेडिटेशन करवाया गया.
आप कौन हैं इसको जाने: ब्रह्मा कुमारी
आप कौन हैं इसको जाने: ब्रह्मा कुमारी फोटो 13 बांका 1 कैदियों को संबोधित करते ब्रह्मा कुमारी की बहना, 2 कारा मंडल में उपस्थित कैदी बांका. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र बांका द्वारा रविवार को कारा मंडल में आध्यात्मिक शिविर लगाया गया. जिसमें राजयोगी शिक्षक अक्षय भाई, अमन भाई, शिक्षिका गुंजा बहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement