चांदन में मनाया गया नवान्न
चांदन में मनाया गया नवान्न चांदन. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को नवान्न मनाया गया़ खास कर किसान परिवार में मनाये जाने वाले इस पर्व के दौरान नये धान की फसल से तैयार चूड़ा व दही के साथ नयी-नयी सब्जियों को अपने रिश्तेदारों के साथ ग्रहण किया गया़ इससे पहले चूड़ा, दही, दूध, […]
चांदन में मनाया गया नवान्न चांदन. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को नवान्न मनाया गया़ खास कर किसान परिवार में मनाये जाने वाले इस पर्व के दौरान नये धान की फसल से तैयार चूड़ा व दही के साथ नयी-नयी सब्जियों को अपने रिश्तेदारों के साथ ग्रहण किया गया़ इससे पहले चूड़ा, दही, दूध, शहद व गुड़ के मिश्रण को अग्नि-देवता को भी अर्पित किया गया़ चांदन बाजार सहित कनौदिया, बांक, पांडेयडीह, नावाडीह, माणिकपुर, गौरीपुर, कोरिया आदि जगहों में नवान्न का पर्व मनाया गया़