सोनडीहा उत्तरी की जनता आज से बैठेगी अनशन पर
सोनडीहा उत्तरी की जनता आज से बैठेगी अनशन पर बाराहाट. सोनडीहा उत्तरी पंचायत की मुखिया के पंचायात से गैरहाजिर रहने के मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. एक ओर पंचायत के उप मुखिया सहित कई वार्ड सदस्य कुछ दिन पूर्व प्रखंड मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर एक दिन के लिये धरना पर […]
सोनडीहा उत्तरी की जनता आज से बैठेगी अनशन पर बाराहाट. सोनडीहा उत्तरी पंचायत की मुखिया के पंचायात से गैरहाजिर रहने के मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. एक ओर पंचायत के उप मुखिया सहित कई वार्ड सदस्य कुछ दिन पूर्व प्रखंड मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर एक दिन के लिये धरना पर बैठ गये थे. वहीं मामले पर कोई सुनवाई होती नहीं देख कर मंगलवार से सभी वार्ड सदस्य एक बार फिर अनशन करने जा रहे हैं. जानकारी हो कि सोनडीहा उत्तरी पंचायत की मुखिया बीबी सोरैया पर मनरेगा घोटाले में जांच के बाद दोषी पाये जाने के बाद से वह पंचायत से बाहर है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत का विकास का काम पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. जिसके लिये सभी वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया को प्रभार देने की कई बार मांग की, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण मामला दिनों दिन लटकता जा रहा है. इससे पंचायत की जनता में भारी रोष है.