13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा विवाद में भिड़े लोग, आधा दर्जन जख्मी

कचरा विवाद में भिड़े लोग, आधा दर्जन जख्मी बांका. शहर के जगतपुर मुहल्ला में मंगलवार को नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा नाले की सफाई की गयी थी. इसी क्रम […]

कचरा विवाद में भिड़े लोग, आधा दर्जन जख्मी बांका. शहर के जगतपुर मुहल्ला में मंगलवार को नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा नाले की सफाई की गयी थी. इसी क्रम में नाले के बाहर कुछ कचरा रह गया. इसी बात को लेकर नाले के आस-पास रहने वाले दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इलाज के बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे. एक दूसरे के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. पत्नी के साथ की मारपीट, पति को जेल बांका. खेसर ओपी क्षेत्र अंतर्गत दसुआ गांव निवासी कैलास यादव के पुत्र प्रमोद यादव पिछले कई माह से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस बात को लेकर पत्नी माला देवी ने संबंधित थाने व जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर पति के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि पत्नी के साथ प्रमोद ने बराबर मारपीट कर घर से निकाल देने का धमकी देते रहता था. इस बात को लेकर माला देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था. आवेदन के अनुसार मामले की जांच कर दोषी पति को जेल भेज दिया गया है. ————–एक ही गांव से दो लड़की व दो लड़के लापता बांका. टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सासन गांव से मंगलवार को दो लड़के व दो लड़कियां एक साथ लापता हो गये. थाना सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह अचानक एक ही गली से दो लड़की व बगल के दो लड़का लापता हो गये. कुछ समय के बाद लड़की के परिजनों ने खोजबीन आरंभ की. लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने दो युवकों पर शादी के नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया. लड़की के परिजन उक्त दोनों युवक के घर पर भी गये, लेकिन दोनों युवक घर से फरार हो चुके थे. पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें