जीरो टिलेज विधि से खेती करने की दी जानकारी
जीरो टिलेज विधि से खेती करने की दी जानकारी फोटो 15 बांका 5 : जिरो टिलेज विधि से खेत में बुआई करवाते किसान जयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र के बंधा केरवार व दुलमपुर गांव में मंगलवार को किसानों के खेत पर जाकर कृषि समन्वयक कुंजेश कुमार ने जीरो टिलेज विधि से गेहूं बुआई के बारे में […]
जीरो टिलेज विधि से खेती करने की दी जानकारी फोटो 15 बांका 5 : जिरो टिलेज विधि से खेत में बुआई करवाते किसान जयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र के बंधा केरवार व दुलमपुर गांव में मंगलवार को किसानों के खेत पर जाकर कृषि समन्वयक कुंजेश कुमार ने जीरो टिलेज विधि से गेहूं बुआई के बारे में किसानों को जानकारी दी. जीरो टिलेज मशीन में 11 फार लगा रहता है. सभी फार के पीछे दो – दो पाइप एवं मशीन के ऊपर पर दो डिब्बा रहता है. एक में खाद एवं एक में गेहूं के बीज डाल दिया जाता है. जिससे स्वत: खाद एवं गेहूं के बीज जिरो टिलेज विधि से खेत में गिरता है. कृषि समन्वयक ने बताया कि यह मशीन किसानों को सब्सिडी पर दी जाती है. साथ ही एक एकड़ जमीन पर किसानों को 40 किलो गेहूं का बीज अनुदान में दिया जाता है. पंचायत में 19 लोगों को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज दिया जायेगा.