ओवर टेक के दौरान दो ट्रक में टक्कर
ओवर टेक के दौरान दो ट्रक में टक्कर फोटो 15 बांका 2, 3 : क्षतिग्रस्त ट्रक एवं घायल खलासी शंभुगंज. शंभुगंज- इंगलिश मोड़ मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के पास मंगलवार को ओवर टेक करने के दौरान दो ट्रक में टक्कर हो गयी. इससे एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक जमुई जिला निवासी […]
ओवर टेक के दौरान दो ट्रक में टक्कर फोटो 15 बांका 2, 3 : क्षतिग्रस्त ट्रक एवं घायल खलासी शंभुगंज. शंभुगंज- इंगलिश मोड़ मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के पास मंगलवार को ओवर टेक करने के दौरान दो ट्रक में टक्कर हो गयी. इससे एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक जमुई जिला निवासी विपिन कुमार व खलासी अरविंद कुमार घायल हो गया. वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही अनि सुरेश शर्मा, सैप जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल खलासी को ट्रक से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में इलाज के लिए भरती कराया गया. चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक इलाज कर भागलपुर रेफर कर दिया. —- वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी देने पहुंचे डीएओफोटो 15 बांका 4 : खेत पर पहुंचे डीएओ शंभुगंज. किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी देने के लिए मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार किसानों के खेत पहुंचे. डीएओ ने रबी फसल की बुआई वैज्ञानिक ढंग से जीरो टिलेज विधि से बताया. मौके पर किसान सलाहकार शिव शंकर सिंह, विवेकानंद सिंह, कुर्मा गांव के किसान गीता देवी पति श्याम सुंदर सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, किसान श्रीनिवास सिंह, विजय प्रसाद सिंह, अनुज सिंह आदि मौजूद थे.