profilePicture

महद्रिंा फाइनेंस की शाखा का उद्घाटन

महिंद्रा फाइनेंस की शाखा का उद्घाटन फोटो 15 बांका 6 शाखा में दीप प्रज्वलित करते रीजनल मैनेजर व अन्य – महिंद्रा फाइनांस कंपनी शाखा का हुआ उद्घाटन.- लाभुकों को भागलपुर का नहीं लगाना होगा चक्कर – कंपनी के गाड़ियों का फाइनेंस हुआ सरल – उद्घाटन के अवसर पर चांदन प्रखंड के लाभुक का हुआ करार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:00 PM

महिंद्रा फाइनेंस की शाखा का उद्घाटन फोटो 15 बांका 6 शाखा में दीप प्रज्वलित करते रीजनल मैनेजर व अन्य – महिंद्रा फाइनांस कंपनी शाखा का हुआ उद्घाटन.- लाभुकों को भागलपुर का नहीं लगाना होगा चक्कर – कंपनी के गाड़ियों का फाइनेंस हुआ सरल – उद्घाटन के अवसर पर चांदन प्रखंड के लाभुक का हुआ करार प्रतिनिधि, बांकाक्षेत्र के ग्राहकों व किसानों की सुविधा व मांगों को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने मंगलवार को महिन्द्रा फाइनांस की एक नयी शाखा शहर के विजय नगर चौक स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के निकट चालू की है. इस अवसर पर रिजनल मैनेजर संतोष सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार, रीजनल आईटी पूर्णिया के संजय सिंह, जय गुरु ऑटो मोबाइल्स के प्रोपराइटर अनुपम गर्ग, संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर शाखा का उद्घाटन किया. कंपनी के रीजनल मैनेजर ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित कर कहा कि आपकी सुविधा को देखते हुए ऐसा किया गया है. अब आपको ट्रैक्टर की खरीदारी में फाइनेंस की सारी सुविधा यहां से मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इसका पहला लाभ चांदन प्रखंड के गढ़वा निवासी मीणा देवी को दिया जा रहा है. जिसमें महिंद्रा 265 डीआई के लिए लोन एग्रीमेंट किया जायेगा. मौके पर अखिलेश कुमार, मिथलेश पांडेय, अजीत सिंह, सहित अन्य कंपनी कर्मी व ग्राहक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version