पैक्स अध्यक्षों को झेलना पड़ता है किसानों का आक्रोश
पैक्स अध्यक्षों को झेलना पड़ता है किसानों का आक्रोशअध्यक्षों ने लगाया आरोप, मिलर व जिला प्रबंधक की मिलीभगत से अध्यक्ष हो रहे शोषण के शिकार – व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार तो अधिप्राप्ति कार्य होगा बाधित- पैक्स अध्यक्षों ने की व्यवस्था में सुधार की मांगफोटो 15 बांका 8 : बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, […]
पैक्स अध्यक्षों को झेलना पड़ता है किसानों का आक्रोशअध्यक्षों ने लगाया आरोप, मिलर व जिला प्रबंधक की मिलीभगत से अध्यक्ष हो रहे शोषण के शिकार – व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार तो अधिप्राप्ति कार्य होगा बाधित- पैक्स अध्यक्षों ने की व्यवस्था में सुधार की मांगफोटो 15 बांका 8 : बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक गचिया गांव में पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के आवास पर संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता कुरमा के पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार यादव ने की़ बैठक में मुख्य रुप से धान अधिप्राप्ति प्रारंभ होने के मद्देनजर तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया़ अधिप्राप्ति कार्य में पैक्स अध्यक्षों को होने वाली परेशानी के संदर्भ में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी़ कहा गया कि जो किसान वित्तीय वर्ष से लगातार चार से पांच सौ क्विंटल तक धान देते आये हैं अब उन्हें सरकार द्वारा एक सौ क्विंटल ही देने को बाध्य किया जा रहा है़ इससे किसानों का आक्रोश अध्यक्षों को झेलना पड़ेगा़ अध्यक्षों ने कहा कि मिलर व जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम की मिली भगत से अध्यक्ष मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. भगोड़े मिलर पुन: अपने मिल को सूचीबद्ध कराने में लगे हैं. जिला प्रबंधक की मेहरबानी ऐसे मिलरों पर रहने से पैक्स अध्यक्ष आर्थिक दोहन के भी शिकार हो रहे हैं. बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि अगर इस बार स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अधिप्राप्ति संभव नहीं हो पायेगा़ पैक्स द्वारा मिलरों को दिये गये धान की जवाबदेही एसएफसी को लेनी होगी़ सरकार की गलत मानसिकता का खामियाजा पैक्सों को भोगना पड़ रहा है़ समिति पर बैंक का ब्याज अकारण बढ़ते रहने के कारण एक एक पैक्स को दो लाख से अधिक तक ब्याज का भुगतान करना पड़ चुका है. वहीं किसानों का भी आक्रोश समय समय पर अध्यक्षों को भोगना पड़ता है़ बैठक में बीसीओ द्वारा पैक्स अध्यक्षों से अपेक्षित व्यवहार नहीं किये जाने पर भी अध्यक्षों ने असंतोष व्यक्त किया़ मौके पर बैठक में पैक्स अध्यक्ष जयराम कुशवाहा, अविकांत कुमार, मंजूर आलम, मुकेश साह, अरुण सिंह, मिहिलाल सिंह, दुर्योधन यादव, सियाराम यादव, अर्जुन राय, धीरज सिंह सहित अन्य उपस्थित थे़