बैठक से अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों से पूछा गया स्पष्टीकरण
बांका : समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को तकनीकी विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. बैठक से अनुपस्थित रहे अभियंता आर डब्लू 1 एवं दो, विधुत डूडा, स्थानीय क्षेत्र विकास अभिकरण अभियंता, सिंचाई प्रमंडल भागलपुर, खरवा लघु सिंचाई प्रमंडल बांका से स्पष्टीकरण पृच्छा की […]
बांका : समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को तकनीकी विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. बैठक से अनुपस्थित रहे अभियंता आर डब्लू 1 एवं दो, विधुत डूडा, स्थानीय क्षेत्र विकास अभिकरण अभियंता, सिंचाई प्रमंडल भागलपुर, खरवा लघु सिंचाई प्रमंडल बांका से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी.
समीक्षा के दौरान सभी विभागीय पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लंबित योजनाओं को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिये. वहीं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण बांका एवं धोरैया को फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर पथ की मरम्मती कार्य पूरा करने को निर्देश जारी किये. इस मौके पर डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीएलओ, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, पथ निर्माण विभाग बांका सहित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.