बाइकसवार से छीने 49 हजार रुपये

बांका : जिला मुख्यालय से करीब 6 किलो मीटर दूरी स्थित चक्काडीह गांव के समीप मंगलवार को दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने पिस्तौल के बल पर एक मोटर साइकिल सवार से 49 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:01 PM

बांका : जिला मुख्यालय से करीब 6 किलो मीटर दूरी स्थित चक्काडीह गांव के समीप मंगलवार को दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने पिस्तौल के बल पर एक मोटर साइकिल सवार से 49 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर निवासी हीरालाल चौधरी 49 हजार रुपये बाइक से लेकर बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत मजलिसपुर गांव अपने समधी के घर आ रहे थे.

समधी की पुत्री का शादी लगी है. जिसमें कुछ रुपया घट रहा था. इसी बात को लेकर मंगलवार को संग्रामपुर स्टैंड बैंक से पैसे की निकासी कर मजलिसपुर गांव आ रहे थे. इसी क्रम में करीब तीन बजे दिन में चक्काडीह गांव के समीप घात लगाये दो बाइक से 6 अपराधी खड़े थे. नजदीक आते ही अपराधियों ने पिस्तौल दिखाते हुए गाड़ी रोकने को कहा.

गाड़ी रोकते ही तलाशी लेते हुए पॉकेट से रुपये को निकल लिये. इसके बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर पीछे की ओर भाग निकले. इसके बाद श्री चौधरी ने टाउन थाना पहुंच कर तीन अपराधी को पहचान करने की बात कहते हुए पुलिस को आवेदन दी है. जिसमें तीन व्यक्ति जनकपुर गांव के रामाकांत चौधरी, रणवीर चौधरी, गुड्डू चौधरी के रूप में पहचान करते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि चाचा-भतीजा में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार को दोनों में कहासुनी हुई है. इसी बात को लेकर चाचा हीरालाल यादव ने अपने भतीजा पर रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है. लेकिन आपसी विवाद की बात सामने आ रही है. रुपये छीनने की बात सामने नहीं आ रही है. आगे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामला का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version