चार दिवसीय प्रशक्षिण का शुभारंभ

चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ फोटो 15 बांका 10 : प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक बेलहर. प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हमारा गांव हमारी योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम जीविका एवं मनरेगा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:17 PM

चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ फोटो 15 बांका 10 : प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक बेलहर. प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हमारा गांव हमारी योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम जीविका एवं मनरेगा के द्वारा किया जा रहा है. इसमें 40-40 के दो प्रखंड रिसोर्स टीम बना कर उसे प्रशिक्षण में शामिल किया गया है. प्रखंड रिसोर्स टीम में जीविका के स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सेविका, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक एवं कृषि सलाहकार को रखा गया है. प्रशिक्षण में सदस्यों को हर गांव के मुहल्ले, टोला के आवश्यकता अनुसार वहां के ग्रामीणों के सहयोग से योजना का चयन करने के कई तकनीक की जानकारी दी गयी. इस क्रम में गांव का मानचित्र एवं संसाधन का आकलन करना, पैदल भ्रमण, मौसमी विश्लेषण करना तथा वहां सबसे अति आवश्यक संसाधन जिसकी अति आवश्यकता है उसका आकलन करने की जानकारी दी गयी. इस सभी में स्थानीय ग्रामीणों का सहमति अति आवश्यक पर जो दिया गया. इस मौके पर प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक पारसनाथ, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी उमेश कुमार के अलावे संजीव कुमार, मनीष भाटिया, धर्मवीर कुमार, जय प्रकाश कुशवाहा, प्रिया कुमारी आदि उपस्थित थे. ——————–डायन कह कर की मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के नंदनी देवी ने गांव के फुलेश्वर पंडित, मंजु देवी, शिव कुमार पंडित, माला देवी पर थाना में एक आवेदन देकर डायन कह कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि ये लोग अचानक मेरे खलिहान पर आये और कहा कि तुम डायन हो तुम्हें मार कर बरबाद कर देंगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी एक जुट होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. धान को इधर-उधर फेंकते हुए गोभी की फसल भी बरबाद कर दी. जब वहां पति एवं बेटा-बेटी आये, तो उसके साथ भी मारपीट की. गले से चांदी का चेन छीन लिया. —————बैंक कर्मी के अभाव में परेशान हैं उपभोक्ताफोटो 15 बांका 11 : बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़ बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक में कर्मियों की भारी कमी से आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को जमा निकासी के लिए घंटों लाइन में खड़ रहना पड़ रहा है. जहां एक ओर सभी सरकारी योजना के लिए बैंक खाते को अनिवार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मियों की कमी के कारण बैंक में जमा निकासी के अलावे कोई अन्य कार्य के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक अभिजीत मिश्रा ने बताया कि एक साथ तीन चार कर्मियों के स्थानांतरण के बाद अब बैंक में मात्र तीन ही कर्मी बचे है. वहीं कार्य का दबाव काफी बढ़ गया है. जिससे जनता एवं बैंक कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जनता को सुविधा पहुंचाने की हर संभव प्रयास की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version