profilePicture

कबाड़ चुन रहे बच्चे को ऑटो ने मारा धक्का

कबाड़ चुन रहे बच्चे को ऑटो ने मारा धक्काचालक गाड़ी लेकर हुआ फरार फोटो 16 बांका 15 घायल बच्चे की तसवीर बांका. शहर स्थित जमुआजोर पुल पर बुधवार को एक ऑटो ने बच्चे को धक्का मार दिया. बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बच्चा जिसका नाम तिलबरिया है, करहरिया स्थित कबाड़खाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:51 PM

कबाड़ चुन रहे बच्चे को ऑटो ने मारा धक्काचालक गाड़ी लेकर हुआ फरार फोटो 16 बांका 15 घायल बच्चे की तसवीर बांका. शहर स्थित जमुआजोर पुल पर बुधवार को एक ऑटो ने बच्चे को धक्का मार दिया. बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बच्चा जिसका नाम तिलबरिया है, करहरिया स्थित कबाड़खाने में रहता है. वह 10 बजे दिन में शहर के जमुआजोर पुल के समीप कबाड़ चुन रहा था. इसी दौरान एक ऑटो बच्चे को धक्का मारते हुए निकल गया. बच्चे को घायल देख कर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं ऑटो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो खड़िहारा गांव का है. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को चिकित्सक ने घर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version