युवा महोत्सव में शामिल होने दरभंगा गये कलाकार

युवा महोत्सव में शामिल होने दरभंगा गये कलाकार फोटो 16 बांका 17 युवा कलाकारों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते डीईओ अभय कुमार – युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना. प्रतिनिधि, बांकासूबे के दरभंगा में आयोजित युवा महोत्सव के लिए बांका की ओर से विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:51 PM

युवा महोत्सव में शामिल होने दरभंगा गये कलाकार फोटो 16 बांका 17 युवा कलाकारों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते डीईओ अभय कुमार – युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना. प्रतिनिधि, बांकासूबे के दरभंगा में आयोजित युवा महोत्सव के लिए बांका की ओर से विभिन्न विधाओं में शिरकत करने के लिए छात्र- छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मालूम हो कि 8 अगस्त 2015 को शहर स्थित चंद्र शेखर सिंह नगर भवन में युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गयी थी. जिसमें मूर्ति कला में राहुल कुमार, शास्त्रीय गायन में कुंदन कुमार भट्ट, अशोक कुमार सिंह, सहायक कलाकार धनंजय कुमार सिंह, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वही एकांकी में मिथुन कुमार शर्मा, जितेंद्र चौहान, सुभाष राय, बजरंग कुमार साह एवं निधि कुमारी का चयन किया गया था. सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को अपनी जलवा सूबे में बिखेरने के लिए कला जत्था को रवाना किया. इस संबंध में डीईओ ने बताया कि कला जत्था को लेकर शिक्षिका रेखा कुमारी एवं नागेश कुमार सिंह, के नेतृत्व में भेजा गया है. मौके पर मोहनपुर के शिक्षक अमन कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version