ट्रक से कुचल कर पुत्री समेत गर्भवती महिला की मौत

ट्रक से कुचल कर पुत्री समेत गर्भवती महिला की मौत सिहुलिया मोड़ के पास की घटनाआक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक कटोरिया-बांका मार्ग रखा जामबीडीओ द्वारा मुआवजे की घोषणा पर आवागमन हुआ बहालफोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 62 घटनास्थल पर जुटी भीड़. फोटो 63 मृत बच्ची की जांच करते चिकित्सकप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया-बांका मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:31 PM

ट्रक से कुचल कर पुत्री समेत गर्भवती महिला की मौत सिहुलिया मोड़ के पास की घटनाआक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक कटोरिया-बांका मार्ग रखा जामबीडीओ द्वारा मुआवजे की घोषणा पर आवागमन हुआ बहालफोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 62 घटनास्थल पर जुटी भीड़. फोटो 63 मृत बच्ची की जांच करते चिकित्सकप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा से आगे सिहुलिया मोड़ पर बुधवार को दिन के साढ़े तीन बजे अनियंत्रित ट्रक ने बच्ची सहित गर्भवती महिला को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही गभर्वती महिला की मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. मृत महिला की पहचान छमिया देवी (23वर्ष) पति मदन यादव उर्फ मंटु यादव और उसकी पुत्री प्रीति कुमारी (दो वर्ष) के रूप में हुई है़ हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को लगभग ढाई घंटे तक जाम कर दिया. ट्रक जब्त, खलासी हिरासत मेंघटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, बांका थाना के अवर निरीक्षक पी पन्ना दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ मां-बेटी को धक्का मारनेवाले कोयला लदे ट्रक को मंगरा गांव के निकट जब्त कर लिया गया़ पुलिस ने ट्रक के खलासी विकास कुमार ग्राम जहानाबाद को भी हिरासत में ले लिया है़ जबकि चालक भाग निकलने में कामयाब रहा़ बीडीओ द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पीड़ित परिवार को बीस हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा किये जाने के बाद सड़क जाम टूटा़ धनबाद से भागलपुर जा रहा था ट्रकमदन उर्फ मंटु यादव की गर्भवती पत्नी छमिया देवी अपनी पुत्री प्रीति कुमारी के साथ घर से बाहर निकली थी़ तभी धनबाद से भागलपुर जा रहा कोयला लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर घर के सामने मोड़ पर मां-बेटी को रौंद डाला़ मां छमिया देवी की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गयी़ नाजुक हालत में जख्मी प्रीति को परिजन लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे़ जहां डाॅ एसडी मंडल, डाॅ विनोद कुमार व डाॅ रवींद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया़ इधर घटनास्थल पर कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, राजद नेता सत्तन यादव, भूदेव यादव, मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह, अरविंद पांडेय, उमाशंकर यादव, शुकर यादव आदि घटनास्थल पर पहुंचे़ मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया़ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है़

Next Article

Exit mobile version