भीखनपुर में अगलगी में जला ढाई लाख का धान

बौंसी : थाना क्षेत्र के कैरी पंचायत अंतर्गत भीखनपुर गांव में मंगलवार की रात अगलगी में करीब ढाई लाख रुपये का धान जल गया. जानकारी के अनुसार गांव के कमली यादव के खलिहान में धान के रखे सात पुंजों में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते उसकी लपटें आसमान छूने लगी. ग्रामीणों के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:26 AM

बौंसी : थाना क्षेत्र के कैरी पंचायत अंतर्गत भीखनपुर गांव में मंगलवार की रात अगलगी में करीब ढाई लाख रुपये का धान जल गया. जानकारी के अनुसार गांव के कमली यादव के खलिहान में धान के रखे सात पुंजों में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते उसकी लपटें आसमान छूने लगी. ग्रामीणों के सहयोग व दमकल से आग पर काबू पाने का काफी कोशिश की गयी. लेकिन आग की तेज लपटों से पूरा धान जल गया.

हालांकि अंचलाधिकारी को सूचना देने के साथ मौके पर वो भी पहुंच गये साथ ही जिले से आयी बड़ी दमकल गाड़ी, प्रखंड में रखी छोटी दमकल भी घटनास्थल पर पहुंच चुंकी थी, लेकिन बेकाबू आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हालांकि दबी जुबान में लोग यह भी कह रहे हैं कि आखिर यह आग एक साथ सातों पुंज में कैसी लगी. क्योंकि अमूमन एक पुंज में आग लगने के बाद दूसरे में पकड़ता है लेकिन एक साथ सातों पुंज का जल जाना भी संदेह पैदा कर रहा है. वहीं सीओ संजीव कुमारने बताया कि घटनास्थल का आकलन किया गया है पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी सहायता मिल सकती है, वह दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version