14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिहुलिया में एक साथ उठी मां-बेटी की अरथी

सिहुलिया में एक साथ उठी मां-बेटी की अरथीसड़क हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकीफोटो है : फोटो संख्या 17 बीएएन 60 मां-बेटी की अर्थी और 61 गमगीन परिजनप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत सिहुलिया गांव में गुरुवार की शाम जब एक साथ […]

सिहुलिया में एक साथ उठी मां-बेटी की अरथीसड़क हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकीफोटो है : फोटो संख्या 17 बीएएन 60 मां-बेटी की अर्थी और 61 गमगीन परिजनप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत सिहुलिया गांव में गुरुवार की शाम जब एक साथ मां-बेटी की अर्थी अंतिम संस्कार के लिए निकली, तो माहौल काफी गमगीन हो गया़ पीड़ित परिजन दहाड़ मार रहे थे, तो उपस्थित ग्रामीण व रिश्तेदार उन्हें नम आंखों से ही ढांढ़स बंधा रहे थे़ गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा स्थित जमखूंट श्मशान घाट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया़ मुखाग्नि दिल्ली से खबर सुन कर पहुंचे पति मदन यादव उर्फ मंटु यादव ने दी़ इधर घटना से शोक में डूबे सिहुलिया गांव में गुरुवार को किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला़ मृतका के घर पर सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था़ पति मदन यादव, देवर टेकलाल यादव, राजेश यादव, ससुर ईश्वर यादव, सास टुसिया देवी, गोतनी रूकमिणी देवी, ननद मीरा देवी, टुम्हा देवी, बाचो देवी, बबीता कुमारी, सोनी कुमारी, उमाशंकर यादव आदि सभी सदमे में हैं. ज्ञात हो कि बुधवार को दिन के साढ़े तीन बजे कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर सिहुलिया मोड़ पर कोयला लदी ट्रक ने मासूम पुत्री प्रीति कुमारी (2वर्ष) समेत गर्भवती महिला छमिया देवी (23वर्ष) को कुचल दिया था़ इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी़ घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा था़ मुआवजे की घोषणा के बाद जाम हटाया गया़ गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को जैसे ही वापस सिहुलिया गांव लाया गया़ वहां लोगों व रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी़ मृतका का पति मदन यादव व देवर टेकलाल यादव दोनों दिल्ली से गुरुवार की शाम गांव पहुंचे़ इसके बाद शवों का अंतिम संस्कार हुआ़ छमिया पति काफी सदमे में है़ उसने बताया कि जैसे ही फोन आया, तो लगा कि कोई खुशखबरी आयी है. लेकिन जैसे ही उसने पूरी बात सुनी़, लगा कि उसकी तो दुनिया ही उजड़ गयी है़ इस दुर्घटना के संबंध में मृतका के ससुर ईश्वर यादव के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें