अनुकंपा के आधार पर तीन अभ्यर्थियों की हुई शक्षिक पद पर नियुक्ति
अनुकंपा के आधार पर तीन अभ्यर्थियों की हुई शिक्षक पद पर नियुक्ति धोरैया. प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति धोरैया की बैठक बीडीओ के कार्यालय वेश्म में प्रमुख अन्नु आर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में जिला द्वारा प्राप्त आदेशानुसार एवं बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2012 नियोजन एवं सेवा शर्त के अधीन तीन अभ्यर्थियों का नियोजन […]
अनुकंपा के आधार पर तीन अभ्यर्थियों की हुई शिक्षक पद पर नियुक्ति धोरैया. प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति धोरैया की बैठक बीडीओ के कार्यालय वेश्म में प्रमुख अन्नु आर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में जिला द्वारा प्राप्त आदेशानुसार एवं बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2012 नियोजन एवं सेवा शर्त के अधीन तीन अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया़ सचिव नियोजन समिति सह बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तीनों को नियोजन समिति द्वारा तीस दिनों के अंदर विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है़ योगदान के समय अभ्यर्थियों को कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथपत्र देना अनिवार्य होगा़ ससमें इस बात का उल्लेख होगा कि अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत सभी प्रमाणपत्र सही एवं वैध है़ भविष्य में गलत पाये जाने पर नियोजन रद्द करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ बीडीओ ने बताया कि अभ्यर्थी मनोरंजन कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह तथा उदयकांत माधव का नियोजन किया गया़ इसे निबंधित डाक द्वारा भेज दिया गया है़ मौके पर बैठक में बीइओ ऋषिकांत सिंह व पंसस मनोज मंडल आदि उपस्थित थे़