ओवर लोडेड वाहनों पर लगायी जायेगी रोक : डीटीओ फोटो 17 बांका 22 : कतारबद्ध ओवरलोडेड वाहन प्रतिनिधि, बांकाजिले में लगातार चलाये जा रहे ओवर लोडेड वाहनों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान में बुधवार की रात्रि में 20 बड़ी ओवर लोडेड ट्रकों को जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा पकड़ा गया. इससे लगभग 4 लाख के राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं गुरुवार रात्रि में भी जिले के बौंसी रोड, ककवारा रोड एवं अमरपुर रोड में जिला परिवहन पदाधिकारी के टीम द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद ने बताया कि किसी भी कीमत पर जिले में ओवरलोडेड वाहनों पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही जो असामाजिक तत्व उक्त कार्य में संलिप्त है उन्हें भी चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. अनुमान है कि देर रात्रि तक 15 से 20 ओवर लोडेड ट्रकों को आज भी पकड़ा जायेगा. जिससे सरकार को लगभग 3 से 4 लाख के राजस्व की प्राप्ति होने का अनुमान है.
ओवर लोडेड वाहनों पर लगायी जायेगी रोक : डीटीओ
ओवर लोडेड वाहनों पर लगायी जायेगी रोक : डीटीओ फोटो 17 बांका 22 : कतारबद्ध ओवरलोडेड वाहन प्रतिनिधि, बांकाजिले में लगातार चलाये जा रहे ओवर लोडेड वाहनों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान में बुधवार की रात्रि में 20 बड़ी ओवर लोडेड ट्रकों को जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा पकड़ा गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement