युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशक्षिण शिविर शुरू

युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर शुरू फोटो है : फोटो संख्या 17 बीएएन 64 शिविर में उपस्थित प्रतिभागीप्रतिनिधि, कटोरिया/जयपुर प्रखंड के जमदाहा गांव स्थित डाकघर परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ़ शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला युवा समन्वयक अमल किशोर पासवान, पोस्टमास्टर डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:15 PM

युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर शुरू फोटो है : फोटो संख्या 17 बीएएन 64 शिविर में उपस्थित प्रतिभागीप्रतिनिधि, कटोरिया/जयपुर प्रखंड के जमदाहा गांव स्थित डाकघर परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ़ शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला युवा समन्वयक अमल किशोर पासवान, पोस्टमास्टर डा बजरंगी मंडल, ठाकुरबाड़ी के पुजारी निताय बाबा के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया़ भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है़ शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों के कुल चालीस युवक व युवतियों ने भाग लिया़ ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण की रूप-रेखा एवं युवाओं के लिए संचालित सरकार की योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया़ साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा आदि पर जोर देते हुए कहा कि युवा ही समाज व देश की तकदीर एवं तस्वीर बदल सकती है़ सभी युवा राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ें. कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार मंडल, वार्ड सदस्य नारद भट्ट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version